Monday 31 October 2011

ये हिंदुत्व को मिटा डालेंगे , रोको इन्हें !!

नमस्कार |


मेरा भारत जो जगद्गुरु की उपाधि से सुसज्जित था , वो भारत जिसके ज्ञान का डंका विश्व-प्रांगण के कोने कोने में बजता था ,वही भारत जिसकी धरती पर वेदों का गान हुआ , भारत वही जहां ऋषि पतंजली योग सूत्र लिखते है की आज भी योग की शक्ति और ज्ञान के आगे समस्त पश्चिम जगत नतमस्तक है , वो भारत की जिसमे श्री कृष्ण बीच रण में गीता का ऐसा अमर उपदेश सुनाते हैं की देख कर आज भी दुनिया अचंभित है...
आज उसी भारत की अति दयनीय दशा और सर्वाधिक उस भारत में धर्म का जो हश्र हुआ है उसे देखके सहसा नेत्रों में से अश्रु धारा बह निकलती है |

धर्म कर्म को आडम्बर ले डूबा है |
गुरु - शिष्य परंपरा को आधुनिक बाबा रूपी कपटियों ने बदनाम कर दिया है |
उस एक परमात्मा को छोडकर हम अनगिनत भगवन बना बेठे हैं और हाय रे शत् शत् धिक्कार है उनपर जो धर्म का चोला ओड़कर "३३ करोड़ परमात्मा है" ऐसा कहकर वेदिक संस्कृति का कुठराघात करते हैं |Read more »

Labels: , , , ,

Wednesday 19 October 2011

सुख चाहे यदि नर जीवन में ..

सुख चाहे यदि नर जीवन में ..
जप ले प्रभु नाम प्रमाद न कर ..|
है वही सुमिरने योग्य सखा..
बस और किसी को याद न कर ||

listen here:
[audio http://dl.dropbox.com/u/10143864/newest%20%281%29/001%20Sukh%20Chay%20Yadi%20Nar%20Jeevan%20Me.mp3]

download here:
sukh chahe yadi nar

Labels:

Friday 14 October 2011

पुराणों के कृष्ण बनाम महाभारत के कृष्ण

डॉ विवेक आर्य

कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी हिन्दू धर्म को मानने वाले भगवान श्री कृष्ण जी महाराज को याद करते हैं. कुछ उन्हें गीता का ज्ञान देने के लिए याद करते हैं कुछ उन्हें दुष्ट कौरवों का नाश करने के लिए याद करते हैं.पर कुछ लोग उन्हें अलग तरीके से याद करते हैं.

फिल्म रेडी में सलमान खान पर फिल्माया गया गाना “कुड़ियों का नशा प्यारे,नशा सबसे नशीला है,जिसे देखों यहाँ वो,हुसन की बारिश में गीला है,इश्क के नाम पे करते सभी अब रासलीला है,मैं करूँ तो साला,Character ढीला है,मैं करूँ तो साला,Character ढीला है.”

सन २००५ में उत्तर प्रदेश में पुलिस अफसर डी के पांडा राधा के रूप में सिंगार करके दफ्तर में आने लगे और कहने लगे की मुझे कृष्ण से प्यार हो गया हैं और में अब उनकी राधा हूँ. अमरीका से उनकी एक भगत लड़की आकर साथ रहने लग गयी.उनकी पत्नी वीणा पांडा का कथन था की यह सब ढोंग हैं.

इस्कोन के संस्थापक प्रभुपाद जी एवं अमरीका में धर्म गुरु दीपक चोपरा के अनुसार ” कृष्ण को सही प्रकार से जानने के बाद ही हम वलीनतीन डे (प्रेमिओं का दिन) के सही अर्थ को जान सकते हैं.

इस्लाम को मानने वाले जो बहुपत्नीवाद में विश्वास करते हैं सदा कृष्ण जी महाराज पर १६००० रानी रखने का आरोप लगा कर उनका माखोल करते हैं.

स्वामी दयानंद अपने अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश में श्री कृष्ण जी महाराज के बारे में लिखते हैं की पूरे महाभारत में श्री कृष्ण के चरित्र में कोई दोष नहीं मिलता एवं उन्हें आपत पुरुष कहाँ हैं.स्वामी दयानंद श्री कृष्ण जी को महान विद्वान सदाचारी, कुशल राजनीतीज्ञ एवं सर्वथा निष्कलंक मानते हैं फिर श्री कृष्ण जी के विषय में चोर, गोपिओं का जार (रमण करने वाला), कुब्जा से सम्भोग करने वाला, रणछोड़ आदि प्रसिद्द करना उनका अपमान नहीं तो क्या हैं.Read more »

Labels: , , , , ,

Tuesday 4 October 2011

ये भावना बना ले ,मत कर बुरा किसीका

ये भावना बना ले ,मत कर बुरा किसीका ..
उपवन ये जगमगा ले , कर के भला सभी का ....|
परहित के हेतु जिसने , जीवन किया समर ..
धन धान्य सब लुटाया अपना स्वदेश पे ही .
आया जो काम जग के ... आया जो काम जग के ..
जीवन सफल उसीका ...||
ये भावना बना ले मत कर बुरा किसी का ||
listen here ::
[audio http://dl.dropbox.com/u/10143864/newest/social%2Cpatriotic%2Crelegious/ye%20bhawna%20bana%20le.MP3]

download here :: ye bhawna bana le

Labels:

Monday 3 October 2011

यह मत कहो की जग में कर सकता क्या अकेला

यह मत कहो की जग में कर सकता क्या अकेला ?
लाखो पे वार करता एक सूरमा अकेला ....
आकाश में करोडो तारे है टिमटिमाते ..
अन्धकार जग का हरता , एक चंद्रमा अकेला ...

listen here ::
[audio http://dl.dropbox.com/u/10143864/newest/social%2Cpatriotic%2Crelegious/Yah%20Mat%20Kaho%20Ki%20Jag%20Me.mp3]

downlaod here:: yeh mat kaho ki jag mein

Labels:

तेरी माया का न पाया कोई पार

तेरी माया का न पाया कोई पार ,
ये महिमा तेरी तू ही जाने |
तू ही जाने प्रभु तू ही जाने |
धरती अम्बर चंदा तारे , प्यारे नभ में सजाये
सागर में अनमोल है मोती ...
तुने कैसे बनाये?
मेघा छम छम है बरसे, बादल में बिजली चमके ..
ओ तेरी शक्ति है जग में महान ...
listen here :
[audio http://dl.dropbox.com/u/10143864/newest/social%2Cpatriotic%2Crelegious/teri%20maya%20ka%20na%20paya%20koi%20paar.mp3]

download here:: teri maya ka na paya koi paar

Labels:

तेरे दर को छोड़ कर किस दर जाऊं में ?

तेरे दर को छोड़ कर किस दर जाऊं में ?
सुनता मेरी कौन है ? किसे सुनाऊ में ?
क्या जानू जीवन में मैंने कितने पाप कमाए है ?
हूँ शर्मिंदा आप से क्या बतलाऊ में ?
तेरे दर को छोड़ कर किस दर जाऊं में ?
listen here::
[audio http://dl.dropbox.com/u/10143864/newest/social%2Cpatriotic%2Crelegious/tere-dar-ko.mp3]

download here:: tere dar ko chod kar

Labels: